EO GSEA Finals: ईओ जीएसईए के इंडिया फाइनल्स और साउथ एशिया क्वार्टर फाइनल्स का भोपाल में हुआ आयोजन
ईओ जीएसईए के ग्लोबल फाइनल्स में पहुंचे “इनरजाइज़”, “क्षम इनोवेशन्स” और “यूजफाइंडर”
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) के भोपाल चैप्टर के द्वारा ताज होटल में ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्सोयर्स एवार्ड(जीएसईए) 2024 के इंडिया फाइनल्स और ग्लोबल साउथ एशिया के क्वार्टर फाइनल्स का आयोजन किया गया। इसमें इंडिया फाइनल्स के तहत देश भर से आए 8 स्टार्टअप्स ने अपने बिजनेस कोजजेस के सामने प्रेजेंट किया। इसमें ईओ भोपाल से अदनान अहमद ने “थोटिका”,ईओ नई दिल्ली से प्रतीक रघुवंशी ने “क्षम इनोवेशन्स” (Ksham Innovations), ईओ पुणे से मोसिन शेख ने “कॉलेज स्टफ”, ईओ नोएडा से निष्कर्ष श्रीवास्तव ने “यूजफाइंडर”, ईओ नवी मुंबई से गोपीचंद अनुमोली ने “एटलास्टमोटर्स”, ईओ नागपुर से शुभांगी देसाई ने “एग्रीसेज”, ईओ बैंगलुरू से आयुष सिंघल ने “कोडमेट” और ईओ मुंबई से मितांश खुराना ने “इनरजाइज़” को प्रेजेंट किया गया। इसमें स्टार्टअप “इनरजाइज़”, “कोडमेट”, “क्षम इनोवेशन्स” और “यूज फाइंडर” ने जीएसईए के इंडिया फाइनल्स को क्वालिफाई करते हुए ईओ जीएसईए के साउथ एशिया क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश किया।
ईओ जीएसईए के साउथ एशिया क्वार्टर फाइनल्स राउंड में भारत के चारों स्टार्टअप समेत बांग्लादेश के पीजूश दत्ता ने “एबीसी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी”, श्रीलंका के नम्बादावा दुलांजना ने “जैकफ्रूट सीलोन प्रा. लि.”, भूटान के जिगमें ताशी नामग्याल ने “स्टेलर माइंड्स” और नेपाल के तिलक प्रसाद धितल ने “मेरो शिक्षा”को प्रेजेंट किया जिसमें से“इनरजाइज़”, “क्षम इनोवेशन्स” और “यूजफाइंडर” ने साउथ अफ्रीका में होने वाले जीएसईए ग्लोबल फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस दौरान बतौर जजेज सुधाकर तोमर, संतोष पांडे, मोहम्मद फवाज, भावना वोहरा और उदय वांकावला मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में एक स्पेशल टॉक सेशन “बिजनेस सूत्र विथ देवदत्त पटनायक” का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित लेखक और वक्ता देवदत्त पटनायक ने शिरकत करते हुए सभ्यता और संस्कृति से सीखने की बात कही और कई ऐसे टिप्स दिए जो उद्यमी अपने बिजनेस में अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें देखना चाहिए कि कल्चर्स कैसे सोचते हैं। कैसे वे इतने लंबे समय तक बने रहते हैं और विकसित होते रहते हैं। आवश्यकता के अनुसार संस्कृतियां बदलाव करती हैं और आगे बढ़ती हैं। यही बात व्यवसाय भी अपना सकते हैं और नवाचार को अपनी संस्कृति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे से समझते हैं तब बेहतर कस्टमर बना पाते हैं, अपने एम्पलाई को बेहतर बना पाते हैं, उससे जुड़ पाते हैं और व्यवसाय को बेहतर बना सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में ईओ भोपाल के प्रेसिडेंट अभिषेक गुप्ता ने कहा कि 5 साल में दो बार फाइनल्स का आयोजन कर भोपाल चैप्टर ने कम समय में बड़ी अपेक्षाओं को पूरा किया है। इसके लिए उन्होंने भोपाल ईओ मेंबर्स का धन्यवाद भी दिया।
इससे पहले सभी का स्वागत करते हुए ईओ मेंबर और आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भारत और दुनिया भर से आए ईओ मेंबर्स और स्टार्टअप्स का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने ईओ भोपाल चैप्टर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।