चयनित शिक्षकों ने सिर मुंडाकर किया विरोध, महिलाओं ने कटवाई चोटी

  • डीपीआई के सामने सिर मुंडा कर नियुक्ति की मांग की
  • प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं
  • करीब एक महीने से जारी है हड़ताल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-09 16:28 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल। वर्ष 2020 में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज कई दिनों से हड़ताल पर बैठे चयनित अभ्यार्थियों ने सिर मुंडाकर प्रदर्शन किया। तो वहीं कुछ महिला चयनित शिक्षिकाओं ने भी अपनी चोटी कटवाकर धरने को अपना समर्थन दिया। चयनित अभ्यार्थियों ने मंगलवार को डीपीआई के सामने सिर मुंडा कर नियुक्ति की मांग की। इससे पहले ये चयनित शिक्षक जून माह में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने धरना-प्रदर्शन, भूख हडताल और आमरण अनशन कर चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों द्वारा अभी तक सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध अगस्त क्रान्ति के रूप में प्रतिदिन प्रदर्शन के विभिन्न तरीकों को अपनाकर विरोध दर्ज करेंगे।

यहां मौजूद दिव्यांग अभ्यर्थी राजा राम ने बताया कि वह टीकमगढ़ से भोपाल आए हैं। करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। रोस्टर में सवा लाख पद खाली हैं, वह हमें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी है जो कि पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण हैं। सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 मे नाम मात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जबकि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है। ऐसी विसंगति तब है जब प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं।

चोटियां कटवाने वाली चयनित महिला शिक्षिका

जानकारी के मुताबिक जिन चयनित महिला अभ्यार्थियों ने चोटियां कटवाया है उनमें रहनुमा शेख, अनामिका डांगी, ममता मांझी, शिखा शर्मा, नेहा राठौर, शांति यादव, वंदना महावीर, सीमा मालवीय, अनिता लोधी सहित अन्य महिलाएं भी शामिल हैं। 

मुंडन कराने वाले चयनित शिक्षक

वहीं मुंडन कराने वाले चयनित अभ्यार्थियों में कमलेंद्र सिंह, बनवारी लोधी,वीरपाल, संजय, विजेंद्र, मुकेश लोधी सहित अन्य अभ्यार्थी भी शामिल थे। 

Tags:    

Similar News