दावा: सज्जन वर्मा बोले - नकुलनाथ बतौर कांग्रेस प्रत्याशी छिंदवाड़ा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

  • छिंदवाड़ा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ
  • कमलनाथ से भेंट करने के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-19 13:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सोमवार को फिर दावा किया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे और उनके पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में छिंदवाड़ा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगे। सज्जन वर्मा पहले भी यह दावा कर चुके हैं।

कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कमलनाथ से भेंट करने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि कमलनाथ ने सारा जीवन कांग्रेस में बिताया है और वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र कहलाते रहे हैं, फिर भला वह कांग्रेस छोड़कर क्यों जाने लगे। उनका कहना था कि हर राजनीतिक दल में थोड़ा बहुत मनमुटाव चलता रहता है। उनका यह भी कहना था कि कमलनाथ दो तीन दिन में मध्यप्रदेश जायेंगे और लोकसभा के चुनाव हेतु कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे।

कमलनाथ के दूसरे नजदीकी माने जाने वाले नेता मनोज मालवीय ने भी वैसा ही दावा किया कि वह कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं। असल में स्वयं कमलनाथ भी यह स्पष्ट कर देते तो यह स्थिति बिल्कुल साफ हो जाती, पर इस प्रश्न पर मालवीय ने कहा कि जब कांग्रेस में ही रहेंगे तो मीडिया से इस प्रश्न पर क्यों बात करें।

सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिल रही है कि पार्टी उच्चकमान एवं कमलनाथ के बीच जो मतभेद थे, उन्हें दूर करने में मध्यप्रदेश के ही एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विशेष भूमिका निभाई है। वैसे दिग्विजय सिंह लगातार यह दावा करते रहे हैं कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़ कर नहीं जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News