यूथ फेस्टिवल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्रों ने 37वें इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल में आर्केस्ट्रा, माइम और प्रोसेशन में चौथा स्थान हासिल किया
- आरएनटीयू के छात्रों ने 37वें इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल में आर्केस्ट्रा, माइम और प्रोसेशन में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया।
- आरएनटीयू के प्रतिभागियों ने फोक आर्केस्ट्रा में चतुर्थ स्थान, माइम एक्ट में चतुर्थ स्थान एवं कल्चरल प्रोसेशन में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
- विश्वविद्यालय से 42 प्रतिभागियों के समूह ने सहभागिता की।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्रों ने 37वें इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल में आर्केस्ट्रा, माइम और प्रोसेशन में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। यह फेस्टिवल स्वामी विवेकानंद शुभ्रत यूनिवर्सिटी मेरठ, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया। जिसमें सेंट्रल जोन के 21 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता करी। आरएनटीयू के प्रतिभागियों ने फोक आर्केस्ट्रा में चतुर्थ स्थान, माइम एक्ट में चतुर्थ स्थान एवं कल्चरल प्रोसेशन में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय से 42 प्रतिभागियों के समूह ने सहभागिता की।
प्रतिभागियों ने क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, फोक आर्केस्ट्रा, फोक ट्राइबल डांस, क्विज, एलोक्यूजन, डिबेट, स्किट, माइम, पोस्टर मेकिंग क्ले मॉडलिंग रंगोली मेहंदी इंस्टॉलेशन ओर कल्चरल प्रोसेशन में प्रतिभागिता की। समूह में बतौर मैनेजर श्री जितेन्द्र अहीर और सुश्री दुर्गा वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनी कांत, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, डीन एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता और डीएसडब्ल्यू डॉ अंकित पंडित ने प्रतिभागियों की सफलता पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।