भोपाल: स्वच्छता ही सेवा थीम पर एनएसएस आरएनटीयू ने चलाया स्वच्छता अभियान और दिलाई मतदान की शपथ

क्विज़ व पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन का भी हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-09 14:55 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार तीन दिवसीय मतदाता जागरुकता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम पर स्वयंसेवकों ने अवधपुरी शांति भवन परिसर की साफ सफाई करते हुए स्थानीय रहवासियों को स्वच्छता की आदत अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही यूथ फॉर सेवा के भोपाल जिला समन्वयक श्री अतर साहू जी की मुख्य उपस्थिति तथा दलनायक अविनाश कुमार, दलनायिका ऋषिका रघुवंशी, सहदलनायक शिवेंद्र राजपूत, स्वच्छता एंबेसडरअपर्णा पटेल, अभयशंकर, एवं आदर्श कुमार के नेतृत्व में अवधपुरी के विद्यासागर चौराहा एवं न्यू फोर्ड कॉलोनी के -अध्यक्ष अनिता गोर, कोशा अध्यक्ष विरागन, उपाध्यक्ष विनीता उइके एवं वहां के लोगों के साथ उपस्थित युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मतदाता जागरुकता व स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में अभियान के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे कैंटीन एवं लाइब्रेरी में एकत्रित विद्यार्थियों से लोकसभा आम चुनावों व मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थी जिन्होंने अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही दिए उन्हे पुरुस्कार रूप में RNTU एनएसएस की मैग्जीन भेट की गई।

 वहीं अभियान के अंतिम दिन पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन कर विद्यार्थियों में मतदान के प्रति कर्तव्य की भावना का प्रसार किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रजनी कांत व कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह, डॉ रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका स्टेट कैंपर सोनिया मीना व कोर टीम के सदस्य सचिन कुमार, अवनी रघुवंशी, रौशन कुमार, ज्योति कुमारी इत्यादि की रही।

Tags:    

Similar News