भोपाल: आहार इंटरनेशनल फेयर में रमन ग्रीन्स ने एग्जीबिट किए अपने प्रोडक्ट्स

  • रमन ग्रीन्स का उद्देश्य प्राकृतिक स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद तैयार करके लोगों की जीवनशैली में स्वस्थ एवं सकारात्मक बदलाव लाना है।
  • यह किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमों के साथ जुड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में सहायक बनने की पहल है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किए जा रहे 38वें इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटेलिटी फेयर – आहार में रमन ग्रीन्स द्वारा प्रतिभागिता करते हुए अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। यह आयोजन इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एवं एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत, चीन, जापान, इटली, स्वीडन, ताइवान, तुर्की, यूएई, जर्मनी इत्यादि 12 देशों के फूड एवं हॉस्पिटेलिटि के ब्रांड्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें रमन ग्रीन्स द्वारा मप्र के विशेष कोदो एवं कुटकी मिलेट के कुकीज, आटा, ब्रेड, मठरी, खारी, टोस्ट जैसे कई वैराइटी के रमन ग्रीन्स उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिन्हं देश-दुनिया से आएफूड एवं हॉस्पिटेलिटि के क्षेत्र से जुड़े लोगों का भी अच्छा प्रतिसाद एवं प्रशंसा मिली।

इस दौरान बड़ी संख्या में मेहमानों ने स्टाल पर आकर स्वादिष्ट और पौष्टिक मिलेट्स उत्पादों को देखा एवं सराहना की। इसके अलावा प्रदर्शनी में रमन ग्रीन्स द्वारा लोगों को मिलेट्स के फायदों को लेकर जागरुक किया गया और इसके पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी में करीब 2 हजार लोगों ने स्टॉल पर विजिट करके मिलेट उत्पादों को जाना।

गौरतलब है कि रमन ग्रीन्स आईसेक्ट समूह का एक उद्यम है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद तैयार करके लोगों की जीवनशैली में स्वस्थ एवं सकारात्मक बदलाव लाना है। साथ ही यह किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमों के साथ जुड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में सहायक बनने की पहल है। रमन ग्रीन्स के सभी उत्पाद ऑनलाइन www.ramangreens.com पर खरीदे जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News