मध्य प्रदेश: आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कब बोलेंगे गृह मंत्री अमित शाह - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व केबिनेट मंत्री तथा कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हार की डर से बौराहे गृहमंत्री अमित शाह बैठकें तो लगातार कर रहे हैं, लेकिन आिदवासियों को लेकर अभी भी मौन धारण करे हुए है।
वर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से गृहमंत्री से सवाल किया है। वर्मा ने पूछा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बार-बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं, प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, शिवराज सरकार ने कभी आदिवासियों के हित में कुछ नहीं किया। आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर अमित शाह बैठक कब लेंगे? या केंद्र को भी सिर्फ चुनाव से ही मतलब है?
प्राण जाए पर वचन न जाए
वहीं उन्होंने गुरूवार को किसानों के लिए जारी किए अपने वीडियो संदेश में कहा कि कमलनाथ ने किसानों को वचन दिया है कि उनकी 5 हॉर्स पावर तक की मोटर का बिल माफ करेंगे तथा कनेक्शन फ्री देंगे। इसके साथ ही किसानों को कर्ज माफी पिछली योजना के तहत पुनः प्रारंभ करेंगे। वर्मा ने कहा कि किसानों का बकाया बिजली का बिल भी कमलनाथ ने माफ करने का ऐलान किया है, साथ ही जो भी पुराने प्रकरण किसानों के खिलाफ भाजपा की सरकार ने लगाए हैं उन सभी प्रकरणों को वापस किया जायेगा।
वर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी वचन के पक्के हैं, बड़े-बड़े पदों पर रहकर उन्होंने अपने हमेशा अपनी बातों पर अमल किया प्रदेश की जनता ने 15 महीने के कार्यकाल में उनकी नीति और नियत को अच्छे से देखा है। वर्मा ने कहा कि यह कमलनाथ के वचन है, प्राण जाए पर वचन न जाई।