13 अगस्त को भोपाल में होने वाले लोधी महासम्मेलन में शामिल होंगे पूर्व सीएम कमलनाथ

  • भोपाल में होगा महासम्मेलन।
  • पूरे प्रदेश के लोग होंगे शामिल।
  • शहीद अवंती बाई की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यात्रा।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 16:38 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  भोपाल में आगामी 13 अगस्त को लोधी समाज महासम्मेलन करने जा रहा है। सम्मेलन वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।

अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को आमंत्रित किया है।

लोधी महासभा में युवा ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष महेश नरवरिया ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रतिनिधि मंडल के आमंत्रण को स्वीकर कर कार्यक्रम में उपस्थित होने की स्वीकृति दे दी है।

उन्होंने आगे बताया कि 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद रानी अवंती बाई लोधी के 129वे जयंती के उपलक्ष्य में शहीद अवंती यात्रा एंव विशाल महासम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश के लोग शामिल होंगे। यात्रा 12 अगस्त को शहीद अवंती बाई लोधी की जन्मस्थली मनकेड़ी (जबलपुर) से प्रारंभ होगी और 13 अगस्त को भोपाल पंहुचेगी।

पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकत कर आमंत्रण देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से श्री देवेंद्र पटेल, गुड्डू लोधी,महेश नरवरिया, शंकर महतो, रघुवीर लोधा, जोगिंदर सिंह, अनुराग वर्मा, राहुल वर्मा लोधी, लाखन लोधी, गोविंद पटेल, अन्ना लोधी(साहब), मोहन लोधी, रेकाम सिंह लोधी, बलराम लोधी, कल्याण लोधी, संजय लोधी सहित अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।।

Tags:    

Similar News