चर्चा: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात

  • सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी
  • दुग्ध संघों के प्रबंधन और संचालन को आगामी पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से किए जाने पर सहमति

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-11 15:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को यहां केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अमित शाह को बताया कि अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दुग्ध संघों के प्रबंधन और संचालन को आगामी पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से किए जाने पर सहमति बन गयी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि इस समझौते से लगभग 11 हजार गांवों के पशुपालक और दुग्ध-उत्पाद किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस निर्णय की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों को भरपूर सहयोग देगी।

डॉ यादव ने केंद्र शासन द्वारा सोयाबीन की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किए जाने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा डा यादव ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय भी गए। वहां पर उन्होंने पार्टी के सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश शर्मा से मुलाकात की और राज्य में चल रहे पार्टी सदस्यता अभियान एवं संगठन के बारे में जानकारी दी।

Tags:    

Similar News