भोपाल: सेज ग्रुप के एसआईआरटी कॉलेज में इस साल भी 100% एडमिशन हुए

सभी सीट्स फुल , स्टूडेंट्स व पेरेंट्स ने जताया भरोसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-16 08:38 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेंट्रल इंडिया में दो दशक से इंजीनियरिंग , फार्मेसी व मैनेजमेंट अग्रणी सेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी ( एसआईआरटी) कॉलेज भोपाल ने इस वर्ष भी रचा इतिहास , कॉलेज की सभी सीट्स हुई फुल। कॉलेज के चेयरमैन व सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल ने सभी को बधाई दी व सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि ये उपलब्धि हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, हमारी सदैव कोशिश रहती है कि हम स्टूडेंट्स को एक सफल प्रोफेशनल के साथ साथ एक बेहतर इंसान भी बनाये. सेज ग्रुप छात्रों को गुणवक्ता पूर्ण इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन और बेहतर करियर के लिए छात्र को हर तरह कि सुविधा और एक्सपोज़र देने के लिए प्रतिबद्ध है।

एनबीए मान्यता प्राप्त SIRT कॉलेज में बेहतर एकेडेमिक्स , सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स, स्किल्ड बेस्ड ट्रेनिंग, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय कम्पनीज व संस्थान से अनुबंध, इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार प्रोफेशनल ट्रेनिंग के द्वारा स्टूडेंट्स को एक सफल प्रोफेशनल के रूप में तैयार किया जाता है. आज कॉलेज के पास आउट छात्र कई मल्टीनेशनल, कॉर्पोरेट कम्पनीज में अपना करियर बना रहे है, हाल ही में इंजीनियरिंग को 30 लाख के ऑफर मिला।

सेज ग्रुप में वर्ष 2022-23 में 400 से अधिक कम्पनीज ने विजिट किया , 2500 से अधिक ऑफर्स दिए गए। स्टूडेंट्स के उज्जवल करियर के लिए कॉलेज के कई राष्ट्रीय स्तर की कॉर्पोरेट कम्पनीज से टाई-अप है। कॉलेज का ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स को एजुकेशन के दौरान पर्सनलिटी डेवलपमेंट व इंटरव्यू के लिए ट्रेनिंग सेशंस का आयोजन करता है। कॉलेज को उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानो द्वारा पुरुस्कृत किया जा चूका है।

Tags:    

Similar News