भोपाल: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के उत्कृष्ट डॉक्टर्स की टीम ने सेलिब्रेट किया "डॉक्टर्स डे"

अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने सेलिब्रेट किया "डॉक्टर्स डे"

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-01 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप का अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अपनी आधुनिकतम इंफ़्रा, देश के बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम, उत्कृष्ट मेडिकल सर्विसेस के कारण अपनी अलग जगह बना चूका है। हॉस्पिटल को NABH व सभी आवश्यक मान्यता प्राप्त है। हॉस्पिटल ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को बधाई दी और उनके बेहतरीन कार्य की सराहना की। सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल व साक्षी अग्रवाल ने डॉक्टर्स क अभिवादन किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के सीईओ सुधीर डिग्गिकर ने भी सभी डॉक्टर्स को बधाई दी और हॉस्पिटल की अब तक की उपलब्धियों व कार्यो पर प्रकाश डाला। अल्प समय में हॉस्पिटल ने आम जन व चिकित्सा जगत में अपना विश्वास स्थापित कर लिया है।

अपनी सेवाओं को और बेहतर व सुगम बनाने के उद्देश्य से अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने हाल ही में प्रिविलेज हेल्थ कार्ड की घोषणा की प्रिविलेज कार्ड्स सिल्वर, गोल्ड व प्लेटिनम, बाल चिकित्सा केटेगरी के है। सभी कार्ड्स पर अलग अलग मेडिकल सर्विसेस व लाभ मिलेंगे। स्वास्थ सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए प्रदेश में किसी हॉस्पिटल द्वारा शुरू किया गया ये पहला प्रयास है। कार्ड्स संबधी विस्तृत जानकारी अपोलो सेज हॉस्पिटल्स से प्राप्त की जा सकती है।

ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा।अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News