भोपाल: सेज फाउंडेशन व अपोलो सेज हॉस्पिटल्स द्वारा "वर्ल्ड डोनर डे" पर रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में तेज़ी से उभरता सेज ग्रुप अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को बखूबी निभाता आया है, ग्रुप का सेज फाउंडेशन कई सामाजिक अभियान से बदलाव लाने में सफल रहा है। वर्ल्ड डोनर डे पर सेज फाउंडेशन ने ग्रुप के अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के सहयोग से हॉस्पिटल में "रक्तदान अमृत महोत्सव" का आयोजन किया। जिसमे सैकड़ो लोगो ने रक्तदान किया। सेज ग्रुप व सेज फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती किरण अग्रवाल के नेतृत्व में इस विशाल शिविर का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा हम सब को रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को समय से ब्लड उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिन्होंने रक्तदान किया उनका आभार व्यक्त कर उनके सर्टिफिकेट वितरित किये।
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के ब्लड बैंक के डिपार्टमेंट हेड डॉ समीर सिंह व समस्त स्टाफ ने शिविर का सफल आयोजन किया। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश अग्रवाल व सीईओ सुधीर डिग्गिकर ने हॉस्पिटल के आधुनिक ब्लड बैंक व हॉस्पिटल की सर्विसेस के बारे में उपस्थित जन को अवगत कराया। इस अवसर पर अपोलो सेज हॉस्पिटल की वित्त सलाहकार श्रीमती मेघा अग्रवाल, श्री मनोज अयाचित, डॉक्टर्स व स्टाफ उपस्थित थे।