भोपाल: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के "दिल से" अभियान से जुड़ा भोपाल शहर

बाइकर्स रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का सन्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-02 08:20 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का स्वस्थ हृदय के प्रति जागरूकता को लेकर शुरू किया "दिल से "अभियान को प्रदेश भर में मिल रहा समर्थन , समाज के हर वर्ग ने सराहा। विश्व हृदय दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस अभियान को फ्लैग ऑफ किया गया। आज भोपाल शहर में अपोलो सेज हॉस्पिटल द्वारा 40 से अधिक बाइकर्स की रैली निकली गयी जिसमे हज़ारो लोगो ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के माध्यम से लोगो को हृदय के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया। भोपाल शहर में जगह जगह कैम्प्स लगाए गए थे जहाँ लोगो को हेल्थ चेक के साथ हार्ट केयर के बारे में बताया गया। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा हार्ट हेल्थ अवेयरनेस पर इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा पहला प्रयास है। छह हज़ार का हार्ट चेक अप पैकेज 29 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक मात्र 999 में उपलब्ध रहेगा। प्रो हार्ट हेल्थ प्रोग्राम पर 6 अक्टूबर तक 30% तक की छूट मिलेगी।

ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा।अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News