भोपाल: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स को मिला मोस्ट प्रोमिसिंग एंड ट्रस्टेड हॉस्पिटल ऑफ सेंट्रल इंडिया " का ख़िताब

फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिया अवार्ड।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 12:05 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 44 वी साधारण सभा एवं 7वा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड समारोह रविवार को डीबी सिटी मॉल स्थित कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह थे। कार्यक्रम में प्रदेश भर के उद्योगपति, बुद्धजीवी वर्ग व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस आयोजन में अलग अलग सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संस्थानो को अवार्ड दिए गए। सेज ग्रुप के अपोलो सेज हॉस्पिटल्स को "मोस्ट प्रोमिसिंग एंड ट्रस्टेड हॉस्पिटल ऑफ सेंट्रल इंडिया " के अवार्ड से नवाजा गया।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अवार्ड ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने सेज ग्रुप के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इंजी अग्रवाल ने उपस्थित जन को अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की सेवाओं पर प्रकाश डाला व प्रदेश के विकास लिए सबको साथ आने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा हम सब को साथ मिलकर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाना है।

अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अपनी आधुनिकतम इंफ़्रा, देश के बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम, उत्कृष्ट मेडिकल सर्विसेस के कारण अपनी अलग जगह बना चूका है। हॉस्पिटल को NABH व सभी आवश्यक मान्यता प्राप्त है। अल्प समय में हॉस्पिटल ने आम जन व चिकित्सा जगत में अपना विश्वास स्थापित कर लिया है। ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा।अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News