हरिहर तीर्थ निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम मेंअजयगढ से शामिल होगे सैकडो लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-11 05:33 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। पन्ना के सीमावर्ती जिले के विजयराघवगढ स्थित रामराजा पर्वत पर हरिहर तीर्थ निर्माण का भूमि पूजन १२ जून को संत समाज की विशेष मौजूदगी में किया जाना है। विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पाठक द्वारा हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद के अध्यक्ष एवं ब्रंहम विद्या मिशन के संयोजक श्रीराम पाठक ने बताया कि हरिहर तीर्थ क्षेत्र में भगवान परशुराम की १०८ फुट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित होगी। भारत माता मंदिर भगवान श्रीराम का मंदिर चारो धाम के मंदिरो १२ ज्योति लिंग के मंदिरो माँ दुर्गा भगवान विष्णु के दसावातर मंदिर,महदेव मंदिर,निषाद राज का मंदिर,शबरी माता का मंदिर, संत कुटी,संस्कृत कालेज पाठशाल,छात्रावास,वेद विद्यालय

सहित अन्य कार्य प्रस्तावित है। हरिहर तीर्थ क्षेत्र के निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए अजयगढ से सैकडो की संख्या में लोग जायेगे तथा कार्यक्रम में सम्मलित होगें। इस संबध में रामेश्वर प्रसाद खरे, गोपाल स्वरूप तिवारी, इन्द्रपाल शुक्ला, रमाशंकर द्विवेदी, जगदीश पाठक, ब्रज बिहारी,द्विवेदी, नीरज रावत, योगेन्द्र धूरिया संरपच सिहपुर, अम्रत पाल सिह, नीरज कुरेल,े विशाल लोधी, पप्पू तिवारी,रवि तिवारी,बालकराम सिह,जयराम पाठक, राजा पाठक इन्द्रल पाठक,दीपक तिवारी, सुरेश गुप्ता मनु गौतम ने समस्त क्षेत्र वासियो जिले वसियो से श्री हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन के महान एंव शुभ कार्य मे शामिल होने के लिये अपील की है।

Tags:    

Similar News