स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुंदरलाल विश्वकर्मा का १०२ वर्ष की उम्र में निधन

सुंदरलाल विश्वकर्मा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई भावभीनी अंतिम विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-21 07:32 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। देश की आजादी के आंदोलन में सहभागिता निभाने वाले पन्ना जिले के अजयगढ तहसील के ग्राम खोरा निवासी १०२ वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुंदरलाल विश्वकर्मा का शुक्रवार १९ मई की शाम को आकस्मिक निधन हो गया। श्री विश्वकर्मा के निधन की जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। लोग अपनी श्रृद्धांजलि व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर पहुंचने लगे। आज दूसरे दिन दिनांक २० मई को दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निवास पर पहुंचे प्रशासानिक अधिकारियों, गणमान्यजनों द्वारा श्रृंद्धाजलि व्यक्त की गई।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की अंतिम यात्रा उनके अजयगढ स्थित आवास से प्रारंभ हुई जिसमें प्रशसानिक अधिकारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, एसडीओपी कल्याणी बरकडे, थाना प्रभारी अजयगढ हरि सिंह ठाकुर सहित गणमान्यजन और बडी संख्या में परिजन, नगरवासी एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। स्थानीय मुक्तिधाम में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार स्वर्गीय श्री विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार कार्यक्रम राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस के सशस्त्र जवानों द्वारा सलामी दी गई। बुंदेलखण्ड क्षेत्र में देश की आजादी के आंदोलन में बढ-चढकर भागीदारी करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुंदरलाल विश्वकर्मा बेहद ही शांत एवं मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति थे। आजादी के बाद सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता निरंतर रही है।

गीता और श्रीरामचरित मानस उन्हें कंठस्थ थी साथ ही साथ वह लोहे व लकडी के बेहतरीन कारीगर के रूप में भी जाने जाते थे। उनके निधन पर अंतिम संस्कार में पूर्व जपं अध्यक्ष अयजगढ भरत मिलन पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दादूराम मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद उर्फ बबलू कुशवाहा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जडिया, पत्रकार मोहम्मद आजाद, मुस्तकीम खान व अनिल गुप्ता सहित काफी संख्या में नगरवासी व समाज सेवी उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News