अजयगढ़: अजयगढ में विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ नगर में खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा १२.५५ करोड रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पर्यटन स्थल, अजयपाल किला पहुंच मार्ग एवं चौडीकरण, अजयपाल स्टेडियम में पवेलियन शेड स्टेज निर्माण एवं डे-नाईट टूर्नामेण्ट हेतु विद्युतीकरण का कार्य बडी फील्ड में बांउड्रीवाल, विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन का कार्या एवं अन्य वार्डों में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मंत्री श्री ङ्क्षसह ने कहा कि उनके द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराए गए हैं। इस दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता ने बताया कि मंत्री श्री सिंह के मार्गदर्शन में नगर में विकास कार्य तीव्रगति से कराये जा रहे हैं।
उनके द्वारा मंत्री श्री सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बड़ी फील्ड में बाउंड्रीवाल की सौगात देने पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रागिनी नामदेव एवं संजय रैकवार के द्वारा मंत्री श्री सिंह का सम्मान एवं आभार व्यक्त करते हुए भगवान बालगोपाल जी की प्रतिमा भेंट की गई। उत्तर वन मण्डल पन्ना द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका कार्यक्रम के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता चप्पल, साड़ी एवं पानी की बाटल मंत्री श्री सिंह द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर डीएफओ गर्वित गंगवार उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के पूर्व सुप्रसिद्ध लोक गायक संजू बघेल ने मनमोहक देशभक्ति एवं भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसको लोगों ने काफी सराहा अंत में नगर परिषद के सीएमओ राजेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों व जनता का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम क सफल संचालन बृजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।