अजयगढ़: मढियन माता मंदिर में किया गया भंडारे का आयोजन
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह विराजी गणेश प्रतिमायों में दिन प्रतिदिन नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं पर कन्या भोज, भंडारे व कहीं पर सुंदर कांड का अयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मढियन माता मंदिर में गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह से कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर के बाद नगर भोज का आयोजन किया गया जो देर रात तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार भंडारे में नगर सहित आसपास के ग्रामों से काफी संख्या में श्रृद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रेस्ट हाउस में गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति के स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पहली बार वर्ष 2002 में समिति के द्वारा भगवान की प्रतिमा की स्थापना की गई थी जो आज वर्ष २०२३ तक अनवरत चल रही है और आगे भी चलती रहेगी।