Chhindwara News: दिव्यांग और मानसिक बीमारी वृद्धा को पत्थर से कुचला, मौत
- दिव्यांग और मानसिक बीमारी वृद्धा को पत्थर से कुचला, मौत
- परिजनों का कहना- जेवर भी लूट ले गया आरोपी
- १२ दिन में पुलिस नहीं तलाश पाई आरोपी
Panna News: परासिया रोड स्थित पुराना देहात थाना बिल्डिंग के सामने एक सिरफिरे आरोपी ने सडक़ किनारे सो रही वृद्धा पर हमला कर दिया था। वृद्धा के सिर पर बेरहमी से पत्थर पटके गए थे। गंभीर रुप से घायल वृद्धा की १२ दिनों तक चले इलाज के बाद रविवार शाम को मौत हो गई। वृद्धा के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने वारदात के बाद जेवर लूट ले गया है। वारदात १९ नवम्बर देर रात की है, शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं तलाश पाई है।
मृतका के छोटे बेटे पोआमा निवासी राजकुमार सराठी ने बताया कि उनकी मां ६१ वर्षीय सुंदरबाई पति फग्नू सराठी दिव्यांग और मानसिक रुप से बीमार थी। अक्सर वह घर से निकल जाती थी और सडक़ पर ही रहती थी। १८-१९ नवम्बर की दरमियानी रात किसी अज्ञात आरोपी ने पुराने देहात थाने के सामने बरडे भाऊ की दुकान के समीप सो रही मां के जेवर लूटने के बाद पत्थर से हमला कर दिया था। गंभीर रुप से घायल मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। १०-१२ दिनों तक चले इलाज के बाद रविवार शाम को मां ने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत देहात थाने में की है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात-
यह पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। १८-१९ नवम्बर की दरमियानी रात लगभग २.३० बजे आरोपी ने वृद्धा पर हमला किया था। आरोपी पास पड़े पत्थरों को उठाकर वृद्धा पर पटकता दिखाई दे रहा है। बेहोश हो चुकी वृद्धा को आरोपी घसीटता और बार-बार पत्थर पटकता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
१२ दिन में पुलिस सुराग नहीं जुटा पाई-
इस वारदात को लगभग १२ दिन बीत गए है। सीसीटीवी कैमरे में भले आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन उसके हुलिए की मदद से भी पुलिस आरोपी का सुराग नहीं जुटा पाई है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़े -‘फतेह’ के लिए इंदौर पहुंचे ‘मसीहा’ सोनू सूद, बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता
अब प्रकरण में हत्या की धाराएं जोड़ेगी पुलिस-
इस मामले में टीआई गोविंद राजपूत का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है। हत्या के प्रयास की धारा इसीलिए नहीं जोड़ी गई, क्योंकि डॉक्टर ने गंभीर चोट नहीं बताई थी। अब प्रकरण में हत्या की धाराएं जोड़ी जाएगी। वृद्धा को नागपुर रेफर किया गया था, परिजन उन्हें घर ले गए। घर पर वृद्धा ने दम तोड़ दिया।