बंगाल के मालदा में महिलाओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

 लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बंगाल की चार सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच मालदा के राजदौल एसएसकेपी में एक मतदान केंद्र पर महिलाओं ने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। बहिष्कार कर रही एक महिला ने कहा, "हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई ताम नहीं हुआ है, सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गई। क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं। हमारी बातें सरकार को सुन्नी होंगी। जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे हम तब यहां बैठे रहेंगे। हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।"

Update: 2024-05-07 09:35 GMT

Linked news