Jabalpur News: करोड़ों खर्च फिर भी कहीं दिन में जल रहीं स्ट्रीट लाइटें, तो कहीं रात में भी छाया रहता है अँधेरा
Jabalpur News: शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। कई जगह सेंट्रल लाइटिंग के साथ एलईडी आदि भी लगाई गईं, लेकिन शक्ति आराधना के पर्व नवरात्र में भी ये जनता के काम पर नहीं आ पा रहीं। जानकारों ने बताया कि शहर में कई जगह दिन में ही स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं और कहीं रात के समय भी सड़कों पर अँधेरा छाया रहता है। यह समस्या टाइमर खराब होने की वजह से बनी है। इससे स्ट्रीट लाइटों के जलने और बुझने का समय बदल गया है। हैरानी की बात तो ये है कि शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रकाश विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इसके चलते नवरात्र पर्व पर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Update: 2024-10-10 13:16 GMT