Jabalpur News: आधी पगार में डबल काम, आयुध वीरों ने विरोध जताया तो फैक्ट्री से बाहर निकाला

Jabalpur News: बेहद कम वेतन में हद से ज्यादा जोखिम का काम करने वाले आयुध वीरों के साथ ओएफके प्रशासन ने हद दर्जे की नाइंसाफी की है। डेंजर बिल्डिंग में काम पर लगाए गए कर्मचारियों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने आधी पगार में डबल काम कराए जाने का विरोध किया। दरअसल, आयुध वीरों का कहना है कि बाकी निर्माणियों में शनिवार को हाफ डे वर्किंग होती है, जबकि ओएफके में पूरे दिन काम लिया जाता है। आयुध निर्माणी खमरिया में वैसे तकरीबन ढाई से तीन सौ आयुध वीरों की तैनाती की गई है।

Update: 2024-10-10 12:43 GMT

Linked news