Jabalpur News: कोचिंग डिपो, पिट लाइन में एसी कोच की चैकिंग के बाद ट्रैक पर आएँगी ट्रेनें

Jabalpur News: जबलपुर रेल मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों के एसी कोचों की कोचिंग डिपो और पिट लाइन में जाँच शुरू हो गई है। कोच में पानी टपकने की शिकायत को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीआरएम विवेक शील ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जबलपुर की सभी ट्रेनों के एसी कोचों की जाँच काेचिंग डिपो में ही कर ली जाए। कोच में पानी किस जगह से आ रहा है यह जानना जरूरी है। इस पर रोक लगाना जरूरी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 9 सितंबर को जबलपुर से रवाना हुई हजरत निजामुद्दीन (गोंडवाना एक्सप्रेस) के एसी कोचों में बारिश का पानी टपकने का मामला सामने आया था। खास बात यह है कि जिन कोचों का जबलपुर मंडल में मेंटेनेंस हुआ था उन्हीं कोचों में पानी भरने की शिकायतें आई थीं।

Update: 2024-09-18 13:56 GMT

Linked news