Jabalpur News: बरगी बाँध के 6 गेट और खोले गए, नर्मदा का जलस्तर फिर बढ़ा

Jabalpur News: मण्डला, डिण्डौरी एरिया के साथ बरगी बाँध के जल भराव वाले स्टेशनों पर हुई बारिश का असर है कि बाँध के खुले गेटों की संख्या को एक बार फिर बढ़ाना पड़ा। बाँध के विगत दिवस तक 3 गेट खुले थे तो मंगलवार को 6 गेट और खाेल दिये गये। इस तरह अब कुल 9 गेटों को 1.6 मीटर की हाइट तक खोलकर वाॅटर डिस्चार्ज कfया जा रहा है। बाँध से इस समय 1850 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। उधर बाँध में लगभग इतना ही पानी आ रहा है। बाँध से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा के घाटों पर जलस्तर फिर एक बार ऊपर की ओर है। गौरीघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। यदि बारिश का क्रम इसी तरह रहा तो गेटों की सख्या और बढ़ सकती है। बारिश का दौर थमने पर डिस्चार्ज कम किया जा सकता है।

Update: 2024-09-18 12:52 GMT

Linked news