इन 5 बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

इन 5 बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

विनेश फोगाट (जुलाना)

इस सूची में पहला नाम पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूकने वाली रेसलर विनेश फोगाट का है। फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। विनेश के खिलाफ बीजेपी ने इस सीट से पायलट रह चुके योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है। जुलाना सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा जाट समाज के लोग हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला)

राज्य की गढ़ी सांपला सीट से राज्य के दो बार सीएम रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हु्डा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। यदि कांग्रेस को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलता है तो हुड्डा सीएम बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इस सीट पर जाट समुदाय अच्छी खासी संख्या में है और हुड्डा इसी समुदाय से आते हैं।

नायब सिंह सैनी (लाडवा)

मनोहर लाल खट्टर के बाद राज्य की कमान संभालने वाले नायब सिंह सैनी को उनके इलाके करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से बीजेपी ने उतारा है। उनके सामने चुनाव में कांग्रेस के मेवा सिंह हैं। पिछली बार लाडवा सीट से मेवा सिंह जीते थे। इस सीट पर बड़ी संख्या में ओबीसी वोटर्स हैं, जिसका फायदा इसी समुदाय से आने वाले नायब सैनी को मिल सकता है।

सावित्री जिंदल (हिसार)

रिजल्ट के समय सबकी नजर हिसार सीट पर भी रहेगी। यहां से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। वह इससे पहले हरियाणा में मंत्री भी रह चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सावित्री कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। सावित्री जिंदल ने BJP से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उनकी जगह अपने पुराने नेता और RSS से जुड़े डॉ. कमल गुप्ता को यहां से उम्मीदवार बनाया।

दुष्यंत चौटाला (उचाना)

जेजेपी (जननायक जनता दल) नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले पांच साल तक वह बीजेपी के साथ सरकार में थे। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति न बनने के कारण उनका गठबंधन टूट गया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत उचाना सीट ही से चुनाव जीते थे।

Update: 2024-10-08 02:43 GMT

Linked news