बंगाल में टीएमसी समर्थक सीपीआई एम उम्मीदवार के बीच बहस
बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चार सीट मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद पर वोटिंग जारी है। इस बीच मुर्शिदाबाद क्षेत्र से एक मतदान केंद्र पर यहां से सीपीआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और टीएमसी समर्थकों के बीच बहस हुई। इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने मोहम्मद सलीम गो बैक के नारे लगाए। इसके बाद मोहम्मद सलीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही। बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, पुलिस को उन्हें हटाने को कहा गया।"
#WATCH पश्चिम बंगाल: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार मो. सलीम और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हुई। तृणमूल समर्थकों ने मो. सलीम गो बैक के नारे लगाए। pic.twitter.com/7X9VCcRwMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024