भारत में 2036 को आयोजित होगा ओलंपिक - पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा "आज यहां पर वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है। मैं देश के एथलीटों को भारत की तरफ से बधाई देता हूं। आने वाले दिनों में भारत का एक दल पेरिस पैरालंपिक खेलों में जाएगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "भारत में जी20 का आयोजन हुआ। कई शहरों में 200 से ज्यादा इवेंट आयोजित किए गए। इसने दिखाया है कि भारत के पास बड़े से बड़े इवेंट को आयोजित करने की ताकत है, इसलिए हमारा सपना है कि 2036 में होने वाला ओलंपिक हमारे यहां आयोजित हो। इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं।"
Update: 2024-08-15 03:37 GMT