सही काम के लिए भी करनी पड़ रही सिफारिश

पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सही काम के लिए लोगों को सिफारिश करनी पड़ रही है। उन्होंने राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को ठीक करने पर सवाल उठाया। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के स्थान पर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो काम नहीं हो पा रहे हैं उनकी समयसीमा तय करेंगे। 

वहीं प्रश्नकाल खत्म होने के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान श्योपुर के विजयपुर गांव में किसानों के खिलाफ बिजली चोरी के मामलों का मुद्दा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के खिलाफ फर्जी मामले जा रहे हैं। उनके इस आरोप पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के खिलाफ फर्जी चालान नहीं बनाया गया है।

ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर विधायक रावत भड़क गए। उन्होंने कहा कि मेरे साथ चलकर जांच करा लीजिए अगर मैं गलत साबित हुआ तो सदन से त्यागपत्र दे दूंगा। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह भी तेज आवाज में जवाब दे सकते हैं। दोनों के बीच हो रही गहमागहमी विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर हस्तक्षेप के बाद शांत हुई। तोमर ने कहा कि बिजली प्रकरण संबंधी आरोप गंभीर है। मंत्री अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करें और इस क्षेत्र में औचक निरीक्षण भी करें। जरूरी हो तो विधायक को भी साथ ले जाएं।

Update: 2024-02-12 08:02 GMT

Linked news