एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल
39 सीटों वाले तमिलनाडु में एनडीए को 2 से 3 जबकि इंडिया गठबंधन को 37 से 39 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान है।
केरल में एनडीए को एक से तीन, जबकि यूडीएफ को 17 से 19
आंध्रप्रदेश में एनडीए को बढ़त , कांग्रेस को नुकसान। एनडीए को आंध्रप्रदेश में 21 से 25 और कांग्रेस को शून् जबकि वाईएसआरसीपी को जीरो से चार तक सीटे आने का अनुमान है।
कर्नाटक में एनडीए को 20 से 22 ,कांग्रेस को 3 से पांच और जेडीएस को तीन सीटें मिलने का अनुमान है।
तेलंगाना में एनडीए और कांग्रेस को सात से 9 सीटे मिलने का अनुमान है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। उसका फायदा कांग्रेस को कम मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
Update: 2024-06-01 13:08 GMT