Panna News- शाहनगर के मिनी स्टेडियम की हालत बदतर, शाम होते ही आसामाजिक बनाते हैं स्टेडियम को अपना डेरा

Panna News: जहां एक ओर सरकार खिलाडियों को बढावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों में अच्छे खेल मैदान जो कि सर्वसुविधा युक्त हों उन्हें विकसित करने मेें लगी हुई। इसी उद्देश्य से मिनी स्टेडियम बनाए जाने की योजना के तहत जिले के शाहनगर विकासखंड मुख्यालय में ज्योतिषी पिपरिया में ०5 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग के द्वारा 40 लाख रुपए से भी अधिक राशि की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था जिस स्टेडियम में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा खिलाडियों व अन्य लोगों के लिए उनका स्वास्थ्य बेहतर बन सके इसके लिए लाखों रुपए की लागत से जिम करने के लिए अच्छी क्वालिटी के उपकरण लगाये गए थे लेकिन वह पूरी तरह से जर्जर हालत में है एवं आसामाजिक तत्वों का यहां पर जमावड़ा होने से वह चोरी भी हो रहे हैं। 

यह भी पढ़े -शाहनगर के मिनी स्टेडियम की हालत बदतर, शाम होते ही आसामाजिक बनाते हैं स्टेडियम को अपना डेरा, यहां-वहां छलकते हैं जाम

Update: 2024-10-06 09:49 GMT

Linked news