Jabalpur News: नेपाल हादसा, रोती हुई माँ बोली बच्चों की खातिर भीख तक माँगी
Jabalpur News: जब हमें फँसे हुए दो दिन हो चुके थे और कहीं से मदद नहीं मिल रही थी, ऐसे में हमारे पास खाने की सामग्री समाप्त होने लगी, तब मैं वहाँ फँसे अन्य वाहनों के पास जाकर लोगों के हाथ जोड़ रही थी और अपने बच्चों के खाने के लिए कुछ माँग रही थी। किसी ने मना किया तो किसी ने बिस्किट और नमकीन दे दिया। ऐसे हमने अपने बच्चों के पेट भरे। वो दिन अब हमें इस जीवन में तो भुलाए नहीं भूलेंगे, लेकिन अपनों के दर्द भी कम नहीं थे। काठमांडू में भारतीय दूतावास के अधिकारियों का व्यवहार ऐसा था, जिसे बयान करने में भी दर्द होता है। ऐसे अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए वरना किसी आपदा में फँसे लोगाें को फिर परेशानी होगी।
Update: 2024-10-05 11:24 GMT