Panna News- खरीफ फसल पंजीयन की अंतिम तिथि बढी, अब 14 अक्टूबर तक होंगे किसान पंजीयन
Panna News: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार व बाजरा उपार्जन के लिए शासन द्वारा किसान पंजीयन की तिथि 19 सितंबर से ०4 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। धान एवं मोटे अनाज विक्रय करने के लिए पंजीयन स्वयं के मोबाईल या कम्प्यूटर से किया जा सकता है। ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर नि:शुल्क पंजीयन किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े -खरीफ फसल पंजीयन की अंतिम तिथि बढी, अब 14 अक्टूबर तक होंगे किसान पंजीयन
Update: 2024-10-05 08:34 GMT