Chhindwara News- चिचखेड़ा में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य टीम पहुंची घर-घर, ३३ नए मरीज मिले, दो दिनों में 63 भर्ती
Chhindwara News: पांढुर्ना के ग्राम चिचखेड़ा में उल्टी-दस्त का प्रकोप बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर लोगों की जांच कर रही है। गुरुवार को जांच के दौरान ३३ नए मरीज मिले है। इस तरह अब तक डायरिया पीडि़त ६३ मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पंचायत द्वारा साफ-सफाई कराई जा रही है। इधर पीएचई विभाग ने बुधवार को ही पानी के सैंपल को क्लीन चिट दे दिया था कि पानी से डायरिया नहीं फैला है।
यह भी पढ़े -चिचखेड़ा में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य टीम पहुंची घर-घर, ३३ नए मरीज मिले, दो दिनों में 63 भर्ती, सभी की कराई जाएगी किडनी की जांच
Update: 2024-10-04 06:24 GMT