Shahdol News: डीडी इंडस्ट्रियल सेफ्टी की जांच में हुआ खुलासा, ‘सोडा फैक्ट्री में पुरानी मशीनों से उत्पादन’

Shahdol News: अनूपपुर जिले के बरगवां स्थित ओपीएम (ओरिएंट पेपर मिल) की कास्टिक सोडा फैक्ट्री में पुरानी मशीनों से उत्पादन कार्य किया जा रहा है। इनमें से कई मशीनों में जंग लग गई है, बावजूद इसके उन्हें बदलने और समय-समय पर मेंटेनेंस कराने में कंपनी प्रबंधन द्वारा हद दर्जे की लापरवाही बरती गई। 21 सितंबर को सोडा फैक्ट्री में हुए क्लोरीन गैस के रिसाव की एक बड़ी वजह यह भी थी। यह नतीजा डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रियल सेफ्टी की टीम द्वारा हाल ही में सोडा फैक्ट्री का निरीक्षण किए जाने के बाद सामने आया। इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की टीम गैस लीकेज होने के तीसरे दिन 24 सितंबर को ओपीएम की सोडा फैक्ट्री इकाई पहुंची थी।

Update: 2024-09-27 08:55 GMT

Linked news