Chhindwara News- महामहिम बोले-ये टेक्नालॉजी का जमाना है, बच्चों को खूब पढ़ाए, तब ही समाज मुख्यधारा से जुड़ेगा

Chhindwara News: दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए मध्यप्रदेश के महामहिम मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को तामिया में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ग्राम सिंधोली में आयोजित भारिया जनजातीय के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि ये टेक्नालॉजी का जमाना है। बच्चों को खूब पढ़ाए। बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कोई उनका शोषण कर रहा है। पढ़ाई के माध्यम से ही हमारे आदिवासी समाज के लोग मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। अब पैसों की कमी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी।

यह भी पढ़े -पुलिस ने तेल, तार, बाइक और मोटर पंप चोरों को पकड़ा, कुंडीपुरा, सिंगोड़ी और हिवरखेड़ी पुलिस ने किया खुलासा

Update: 2024-09-27 06:52 GMT

Linked news