Jabalpur News: शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था पटरी से उतरी

Jabalpur News: शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शहर के 79 वार्डों में कचरा उठाने के लिए 400 गाड़ियों की जरूरत है। वर्तमान में 290 गाड़ियों से ही कचरा उठाया जा रहा है। इसके कारण कई क्षेत्रों में कचरा गाड़ियाँ नहीं पहुँच पा रही हैं। कई जगह सही समय पर कचरा गाड़ी नहीं पहुँच रही है। सड़कों के किनारे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दो माह पहले ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम बंद कर दिया है। इसके बाद से नगर निगम की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि कचरा कलेक्शन की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो गई है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर के कई वार्डों में कचरा गाड़ी नहीं पहुँच पा रही है।

Update: 2024-09-26 13:48 GMT

Linked news