Jabalpur News: एनटीईटी परीक्षा पास किये बिना नहीं बन पाएँगे चिकित्सा शिक्षक
Jabalpur News: नेशनल टीचर्स एन्ट्रेंस टेस्ट ( एनटीईटी) यानी राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किये बिना अब आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी मेडिकल कॉलेजों में आयुष स्नातकोत्तर डिग्रीधारी चिकित्सक न तो चिकित्सा शिक्षक बन पायेंगे और न ही छात्रों को पढ़ा सकेंगे। भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग द्वारा इस संबंध में पूर्व में आदेश जारी किया जा चुका है। एनटीईटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इण्डियन सिस्टम मेडिसिन व होम्योपैथी पीजी डिग्रीधारी आवेदन 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। डिजिटल भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। वहीं आवेदक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
Update: 2024-09-26 13:25 GMT