Shahdol News: बुढ़ार जेल में हाई टीडीएस का पानी पीने विवश कैदी
Shahdol News: उपजेल बुढ़ार में कैदियों को हाई टीडीएस (टोटल डिजाल्व सॉलिड) का पानी पीना पड़ रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। कैदियों ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग में की तो मंगलवार को पानी की गुणवत्ता जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग (पीसीबी) भोपाल की टीम बुढ़ार पहुंची। पानी की जांच करने के लिए नमूने लिए। इससे पहले शहडोल पीसीबी ने पानी की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कैदियों को मिल रहे पानी में टीडीएस की मात्रा 15 सौ मिलीग्राम प्रतिलीटर (एमजी/एल) पाया गया। यहां पेयजल की आपूर्ति नलकूप के माध्यम से ग्राउंड वाटर से हो रहा है। इस पानी में टीडीएस ज्यादा होने के बाद बुढ़ार नगर परिषद को पेयजल आपूर्ति के लिए कहा गया है।
Update: 2024-09-26 09:59 GMT