Jabalpur News: गोरखपुर में सड़क पर ही लगा दिया हवा में झूलता खतरनाक यूनिपोल
Jabalpur News: शहर में नियम विरुद्ध और खतरनाक यूनिपोल लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दो दिन पहले गोरखपुर में जॉनसन टॉवर के समीप सड़क पर हवा में झूलता हुआ खतरनाक यूनिपोल लगा दिया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी नागरिकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यूनिपोल सड़क के ऊपर हवा में झूल रहा है, तेज आँधी आने पर यूनिपोल सड़क पर गिरकर कहर बरपा सकता है। लोग इसलिए भी हैरान हैं कि जिम्मेदार अफसर सबकुछ देख सुनकर भी आँख-कान बंद किए हुए हैं। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 के अनुसार सड़क से 10 फीट की दूरी पर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है, ताकि यूनिपोल सड़क पर न गिर सके। गोरखपुर में जॉनसन टॉवर के समीप सड़क से 2 फीट दूर ही यूनिपोल लगा दिया गया है। नियमों के अनुसार यूनिपोल की स्ट्रक्चरल इंजीनियर से जाँच भी नहीं कराई गई।