Jabalpur News: डुमना रोड के महगवाँ में जमीन तो खरीद ली, नहीं बना पा रहे मकान

Jabalpur News: विद्युत नगर ग्वारीघाट निवासी महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दी कि उन्होंने रांझी तहसील स्थित महगवाँ डुमना रोड में वर्ष 2022 में अपना मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी थी। राजस्व रिकाॅर्ड में भी जमीन मेरे ही नाम पर है लेकिन जब भी मकान बनाने का कार्य शुरू किया जाता है वहाँ खुद को सेना के कर्मचारी बताते हुए कुछ लोग आते हैं और काम रुकवा देते हैं। इस सम्बंध में तहसीलदार ने आदेश पारित किया था कि केवल स्थानीय निकाय की अनुमति लेकर मकान का निर्माण किया जा सकता है लेकिन इस आदेश को भी कोई मान्यता नहीं दी जा रही है। महिला रेखा कनौजिया ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद बैंक से लोन भी ले लिया है लेकिन मकान का निर्माण ही नहीं होने दिया जा रहा है।

Update: 2024-09-25 12:10 GMT

Linked news