Panna News- ट्रांसफामर का भूमिपूजन होने के ढाई माह बाद भी शुरू नहीं हो सका, लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी

Panna News: रैपुरा क्षेत्र में काफी लंबे समय से यहां के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड रहा है। जिसे देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा रैपुरा सब स्टेशन में ३.१५ एमव्हीए के नए ट्रांसफारमर की स्थापना पवई विधायक द्वारा भूमिपूजन करते हुए ०९ जुलाई २०२४ को की गई थी। जिसमें क्षेत्रवासियों से कहा गया था कि २० से २५ दिनों बाद काम शुरू हो जायेगा और लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी परंतु लगभग ढाई माह बाद भी ट्रांसफारमर नहीं रखा गया। इस मामले में जब हमने विद्युत विभाग पवई डिवीजन के डीई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह एचटीसी निर्माण का काम अभी शेष है।

यह भी पढ़े -ट्रांसफामर का भूमिपूजन होने के ढाई माह बाद भी शुरू नहीं हो सका, लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी

Update: 2024-09-24 12:36 GMT

Linked news