Seoni News- झाडफूंक से नहीं मिला आराम तो किया डॉक्टरों का रुख, इलाज के दौरान हुई मौत
Seoni News: जिले में हर साल सर्प दंश की घटनाओं में एक सैकड़ा लोगों की मौत हो जाती है। जागरूकता की कमी के कारण लोग पहले पीडि़त को झाडफूंक करने वालों के पास लेकर जाते हैं। तबीयत बिगडने के बाद परिजन पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन तबतक देर हो चुकी होती है। ताजा मामला छपारा का है जहां सप्ताह भर इधर-उधर उपचार कराने के बाद पीड़ित महिला को लेकर अस्पताल आया गया लेकिन देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़े -झाडफूंक से नहीं मिला आराम तो किया डॉक्टरों का रुख, इलाज के दौरान हुई मौत
Update: 2024-09-24 09:38 GMT