अब हवा में चलाएं Facebook, Whatsapp, देखें Live Cricket, इस एयरलाइन में शुरू हो रही सुविधा

अब हवा में चलाएं Facebook, Whatsapp, देखें Live Cricket, इस एयरलाइन में शुरू हो रही सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-19 15:12 GMT
अब हवा में चलाएं Facebook, Whatsapp, देखें Live Cricket, इस एयरलाइन में शुरू हो रही सुविधा
हाईलाइट
  • इस सेवा के लिए यात्रियों को कितना खर्च करना होगा
  • यह अगले कुछ सप्ताह में तय हो जाएगा
  • यात्री फेसबुक
  • वॉट्सऐप सहित लाइव स्ट्रीम क्रिकेट मैचों का आनंद लेंगे
  • विस्तारा एयरलाइंस सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस अब उड़ान के दौरान वाई-फाई सेवा देने वाली देश की पहली विमानन कंपनी बन जाएगी। कंपनी अपने नए बोईंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों में उड़ान के दौरान वाईफाई तथा स्ट्रीमिंग वीडियो की सेवा जल्द ही उपलब्ध कराने वाली है। विस्तारा के बेड़े में इस महीने के अंत में पहला ड्रीमलाइनर विमान शामिल होगा।

इस सेवा की शुरुआत से यात्री फेसबुक, वॉट्सऐप जैसी मेसेजिंग सेवाओं सहित लाइव स्ट्रीम क्रिकेट मैचों का आनंद भा उठाने के साथ-साथ गेम भी खेल सकेंगे, हालांकि इसके लिए डाटा खर्च होगा। इस सेवा के लिए यात्रियों को कितना खर्च करना होगा, यह अगले कुछ सप्ताह में तय हो जाएगा। मालूम हो कि विस्तारा एयरलाइंस सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर है।

इस सुविधा के लिए पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉर्प और नेल्को लिमिटेड साथ मिलकर भारत तथा भारतीय एयरस्पेस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस मुहैया करा रही है और विस्तारा इसकी पहली ग्राहक होगी। भारत ने उड़ान के दौरान वाईफाई सेवा की शुरुआत को मंजूरी की योजना साल 2016 में ही बनाई थी, लेकिन लालफीताशाही तथा सुरक्षा संबंधी कुछ मुद्दों को लेकर इसमें इतना विलंब हुआ। 

विस्तारा ने छह ड्रीमलाइनर और दस A321 विमानों का ऑर्डर दिया है। इन सभी विमानों पर इन-फ़्लाइट ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। पैनासोनिक एविओनिक्स कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष टॉम एस्स्कोला ने कहा कि यात्री 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News