हम लोन देने को तैयार, लेकिन ग्राहक जोखिम उठाने, कर्ज लेने से कतरा रहे हैं  SBI चेयरमैन

हम लोन देने को तैयार, लेकिन ग्राहक जोखिम उठाने, कर्ज लेने से कतरा रहे हैं  SBI चेयरमैन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-03 06:28 GMT
हम लोन देने को तैयार, लेकिन ग्राहक जोखिम उठाने, कर्ज लेने से कतरा रहे हैं  SBI चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक कर्ज देने को तैयार हैं, लेकिन ग्राहक कर्ज लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कुमार ने मंगलवार को कहा कि आज ग्राहक जोखिम उठाने और कर्ज लेने से कतरा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) क्षेत्र को तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना को लेकर आशान्वित है। इस योजना के जरिये सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 30,000 करोड़ रुपये डाले हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने बैंक की जमा रिजर्व बैंक के पास रखने की आलोचनाओं पर कहा, हमारे पास कोष है, लेकिन ऋण की मांग नहीं है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में बैंकों के पास अपना पैसा रिजर्व बैंक के पास रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जहां तक ग्राहकों की बात है तो वे अभी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News