सूचना: अगर है SBI में अकाउंट तो जरूर पढ़े ये खबर, वर्ना नहीं निकाल पाएंगे पैसे
सूचना: अगर है SBI में अकाउंट तो जरूर पढ़े ये खबर, वर्ना नहीं निकाल पाएंगे पैसे
- 28 फरवरी केवाईसी कराने का आखिरी दिन था
- बैंक ने किया था ग्राहकों को अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसे एसबीआई (SBI) के ग्राहकों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। दरअसल जिन खाताधारकों ने अभी तक केवाईसी (KYC) नहीं कराई है वो आज से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था। ऐसे में जिन खाताधाकतों ने अबतक केवाईसी नहीं कराई वो अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी है।
एजीआर बकाया : एयरटेल ने कुल 18 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया
वहीं स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के लिए एसएमएस भेजकर अलर्ट भी किया था। एसएमएस में कहा गया था कि आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार आपके अकाउंट में केवाईसी अपडेट होना है। बैंक ने कहा था कि कृपया अपने नवीनतम दस्तावेजों के साथ एसबीआई शाखा में जाकर संपर्क करें।