Closing bell: सेंसेक्स में 60 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,375 के पार बंद हुआ
Closing bell: सेंसेक्स में 60 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,375 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 60 अंक चढ़कर 38
- 417 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 41 अंक चढ़कर 11
- 375 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 60 अंक चढ़कर 38,417 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 41 अंक चढ़कर 11,375 के स्तर पर बंद हुआ। लगभग 1212 शेयरों में तेजी, 1461 शेयरों में गिरावट आई और 187 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी 32 अंक गिरकर 22,979 पर बंद हुआ है। मिडकैप 153 अंक गिरकर 16,774 पर बंद हुआ है। निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल और आईटीसी में सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि एमएंडएम, यूपीएल, गेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टरों में एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में तेजी रही, जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी और इन्फ्रा में बिकवाली देखी गई।
शुक्रवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 633.76 अंक या 1.63% गिरकर 38357.18 पर और निफ्टी 193.60 अंक या 1.68% की गिरावट के साथ 11333.90 पर बंद हुआ था।