Share market: सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,885 के नीचे बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,885 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 97.30 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 33507.92 पर और निफ्टी 32.85 अंक या 0.33% नीचे गिरकर 9881.15 पर बंद हुआ है। लगभग 1409 शेयरों में तेजी, 1116 शेयरों में गिरावट आई और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और श्री सीमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक और इंडिसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। जबकि बैंक, एफएमसीजी और मेटल में गिरावट रही।
मंगरवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 376.42 अंक या 1.13% बढ़कर 33605.22 पर और निफ्टी 100.30 अंक या 1.014% की बढ़त के साथ 9914 पर बंद हुआ था।