Share market: सेंसेक्स 63 अंक लुढ़का, निफ्टी 9029 के नीचे बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 63 अंक लुढ़का, निफ्टी 9029 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 63.29 अंकों या 0.21% की गिरावट के साथ 30609.30 पर और निफ्टी 10.20 अंकों या 0.11% की गिरावट के साथ 9029.05 पर बंद हुआ। लगभग 1211 शेयरों में तेजी, 1109 शेयरों में गिरावट आई और 175 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और सन फार्मा शामिल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और फार्मा में बिकवाली का दबाव देखा गया। जबकि ऑटो, बैंक और एफएमसीजी के बाद मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6-1.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
बता दें कि, इससे पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद था। वहीं पिछले कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 260 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,672.59 पर, जबकि निफ्टी 67 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,039.25 पर बंद हुआ था।