Share market: सेंसेक्स 260 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,039 के नीचे बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 260 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,039 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 260 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,672.59 पर, जबकि निफ्टी 67 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,039.25 पर बंद हुआ।
आज एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हालांकि ऑटो, आईटी, मीडिया और फार्मा शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। कारोबार में बैक निफ्टी 2.2 फीसदी टूटकर 17350 के आसपास बंद हुआ है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी नीचे बंद हुआ है। इसके अलावा मेटल में भी भारी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी नीचे बंद हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिला। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.83 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.23 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 114.29 अंकों या 0.37% की बढ़त के साथ 30932.90 पर और निफ्टी 39.70 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 9106.25 पर बंद हुआ था।