Share market: सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 8879 के पार बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 8879 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 167.19 अंक या 0.56% बढ़कर 30196.17 पर और निफ्टी 55.85 अंक या 0.63% की बढ़त के साख 8879.10 पर बंद हुआ है। लगभग 1012 शेयरों में तेजी, 1253 शेयरों में गिरावट आई है और 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि यूपीएल, वेदांत, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर, बैंक को छोड़कर अन्य सूचकांक उच्चतर पर बंद रहे। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी घटा है।
सोमवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 1068.75 अंकों यानी 3.44 फीसदी टूटकर 30,028.98 के स्तर पर और निफ्टी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 8823.25 पर बंद हुआ।